ITBP Constable Recruitment 2022: आईटीबीपी में 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, मिलेगी 81,100 रुपये तक सैलरी

 सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए है खुशखबरी। इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने कॉन्स्टेबल (कॉम्बेटंट मिनिस्ट्रियल ) पदों पर भर्ती (ITBP Constable Recruitment 2022) निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से 248 पदों को भरा जाएगा। सरकारी नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकतेहैं। आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा। आवेदन के इच्छुक इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन प्रक्रिया 8 जून 2022 से शुरू होगी और केवल 7 जुलाई 2022 तक ही अप्लाई किया जा सकेगा।


कुल 248 पदों में से 90 पदों पर उनकी भर्ती होगी जो पहले से ही आईटीबी (ITBP) में कार्यरत हैं। बचे हुए 158 पदों पर उम्मीदवार डायरेक्ट आवेदन कर पाएंगे। 158 डायरेक्ट भर्ती के पदों में जहां 135 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं वहीं दूसरी तरफ महिला उम्मीदवारों के लिए 23 पद हैं। इसके साथ ही 158 पदों में 65 पद अनरिजर्व्ड हैं और एससी के लिए 26 पद, एसटी के लिए 23 पद, ओबीसी के लिए 28 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 16 पदों को आरक्षित किया गया है।

यह भी पढ़ेंIndian Navy Agniveer Recruitment 

उम्र सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष होनी आवश्यक है। इसके साथ ही एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।


सैलरी

परीक्षा के बाद चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में 25, 500 रुपये से 81,100 रुपये तक दिया जाएगा।

सेलेक्शन प्रोसेस


सेलेक्शन प्रक्रिया में पीईटी, पीएसटी, लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे।

यह भी पढ़ेंअग्निपथ भर्ती योजना 2022

पोस्ट का नामआईटीबीपी में हेड कांस्टेबल और एएसआई स्टेनो
परीक्षा कराने वाली संस्थाआईटीबीपी
कुल पद286
जॉब लोकेशनऑल इंडिया
आवेदन की आखरी तिथि07-07-2022
मोड ऑफ अप्लाईऑनलाइन
कैटेगरीडिफेंस जॉब
ऑफिशियल वेबसाइटitbpolice.nic.in

ITBP HC/ASI Steno Recruitment Application Fees 2022

कैटेगरीFees
UR/OBC/EWS100/-
SC/ST0/-

How to Apply ITBP HC/ASI Steno Recruitment 2022

ITBP HC/ASI Steno भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें

 आधिकारिक अधिसूचना से पात्रता की जांच करें

• नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें

• आवेदन पत्र भरें

• आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

• आवेदन पत्र प्रिंट करें

ITBP HC/ASI Steno Recruitment 2022 Important Dates

EventDate
Apply Start From08-June-2022
Last Date to Apply07-July-2022

F.A.Q Related to ITBP HC/ASI Steno Recruitment 2022

Q. आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल और एएसआई स्टेनो 2022 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

Ans. आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल और एएसआई स्टेनो 2022 के लिए आवेदन 8 जून, 2022 से शुरू होंगे

Q. आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल और एएसआई स्टेनो 2022 के लिए आवेदन की आखरी तिथि क्या है?

Ans. आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल और एएसआई स्टेनो 2022 के लिए आवेदन की आखरी तिथि 07/07/2022 है 


यह भी पढ़ेंBRO MSW Recruitment 2022

                 Indian Air Force Agnivee

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ